गुरुग्राम: सेक्टर-34 निगम कार्यालय (Corporate Office Sector-34 Gurugram) में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब गृहमंत्री अनिल विज ने औचक निरीक्षण (Anil Vij Surprise Inspection) किया. अनिल विज ने निगम कार्यालय में हाजिरी के रजिस्टर को चेक किया. बता दें कि गृहमंत्री अनिल विज के पास हरियाणा स्थानीय निकाय मंत्रालय भी है.
एक्शन में 'गब्बर': निगम कार्यालय में अनिल विज का औचक निरीक्षण, दो एसडीओ सस्पेंड - अनिल विज औचक निरीक्षण निगम कार्यालय
गृहमंत्री अनिल विज ने सेक्टर-34 निगम कार्यालय (Corporate Office Sector-34 Gurugram) का औचक निरीक्षण (Anil Vij Surprise Inspection) किया. अनिल विज ने निगम कार्यालय में हाजिरी के रजिस्टर को चेक किया.
Anil Vij Surprise Inspection
अनिल विज ने निगम कमिश्नर मुकेश कुमार अहूजा के दफ्तर का भी निरीक्षण किया. खामी पाए जाने पर अनिल विज ने दो एसडीओ को सस्पेंड किया. इसके साथ एक एक्सईएन धर्मवीर मलिक को भी रिलीव किया. अनिल विज ने राकेश शर्मा और कुलदीप यादव एसडीओ को सस्पेंड किया. फर्जी पत्र लगाने के आरोप में अनिल विज ने एक्सईएन और एसडीओ पर एफआईआर दर्ज करने के भी आदेश दिए.
ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर से जंतर मंतर के लिए 5 बसों में हुए रवाना हुए किसान, भारी पुलिस बल तैनात
Last Updated : Jul 22, 2021, 1:18 PM IST