गुरुग्रामःआईएएस अशोक खेमका द्वारा आईएएस जगदीप सिंह के बेटे को स्पोर्ट ग्रेडेशन सर्टिफिकेट देने के लगाए गए आरोप पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम खट्टर ने कहा है कि मामले में सही से जांच करवाई जाएगी और उसी के बाद सब साफ होगा. वहीं विज ने भी मामले में गहनता से जांच की बात कही है.
सीएम खट्टर की प्रतिक्रिया
अशोक खेमका द्वारा लगाए गए आरोपों के मामले पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अगर किसी भी गलत और गैरकानून तौर पर ऐसा हुआ है तो इसके खिलाफ जांच होगी. सीएम खट्टर ने कहा है कि जो भी जांच में दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी ना तो सरकार करती है और ना ही बर्दास्त की जाएगी.
खेमका के आरोपों पर विज की प्रतिक्रिया
इसके अलावा अशोक खेमका के ने जो आरोप लगाए हैं उसके आधार पर ये भी कहा गया था कि ये उस वक्त हुआ था जब अनिल विज स्पोर्टस मिनिस्टर थे. अशोक खेमका के इस आरोप पर अनिल विज ने अपना स्पष्ट जवाब दिया है. विज ने कहा है कि उन्हे इस बारे में जानकारी नहीं है और उनके खेल मंत्री रहते हुए ऐसा किया गया है तो इसपर कार्रवाई होनी चाहिए. गृह मंत्री अनिल विज ने मामले में गहनता से जांच की बात कही है.