गुरुग्राम: गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर साधा निशाना. राहुल गांधी के बयान पर अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस लोगों को लड़ना चाहती है. अनिल विज ने साल 1984 के दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 1984 में सिखों का कत्लेआम करवाया था.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी और भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा है बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन दिवसीय केरल दौरे पर हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि
मैं 15 साल से उत्तर भारत से सांसद रहा. मेरे लिए केरल आना बहुत रिफ्रेशिंग था. यहां लोग सिर्फ मुद्दों में रूचि नहीं रखते हैं. बल्कि उसके बारे में विस्तार से जानकारी भी रखते हैं.
राहुल गांधी के इसी बयान पर अनिल विज ने निशाना साधा. दरअसल आज गृह मंत्री अनिल विज गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला के घर पहुंचे और मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कांग्रेस की गुटबाजी पर निशाना साधा. अनिल विज ने कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले कांग्रेस पार्टी का विश्वासक जीत ले. फिर वो विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाए.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस की तरफ से अभी नहीं मिला अविश्वास प्रस्ताव- ज्ञानचंद गुप्ता
भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने का दावा कर रहे हैं. इसपर विज ने कहा कि विधानसभा में कांग्रेस चारों खाने चित होगी. वहीं नगर निगम में चल रहे हाउस टैक्स घोटाले पर विज ने कहा कि जल्द ही गुरुग्राम और फरीदाबाद नगर निगम में ऑडिट होगा. बता दें कि 2 मार्च को हरियाणा के नए डीजीपी नियुक्ति होगी. इसपर गृह मंत्री विज ने कहा कि डीजीपी मनोज यादव की नियुक्ति 2 साल के लिए हुई थी. अब डीजीपी मनोज यादव कभी भी केंद्र में जा सकते हैं.