गुरुग्राम:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुग्राम के जमालपुर गांव स्थित राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव के फार्म हाउस से निकल गए हैं. बता दें कि कुछ देर पहले ही गृह मंत्री अमित शाह एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गुरुग्राम स्थित भूपेंद्र यादव के फॉर्म हाऊस पर पहुंचे थे. जहां भूपेंद्र यादव ने अमित शाह का स्वागत किया. इस दौरान अमित साह के साथ कई प्रदेशों के बीजेपी संगठन के नेता भी मौजूद रहे.
गृह मंत्री अमित शाह के साथ हरियाणा के कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल और गुरुग्राम के स्थानीय विधायक भी मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक इस निजी कार्यक्रम में संगठन से जुड़े मामलों पर चर्चा हुई है.