हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अचानक गुरुग्राम पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह भूपेंद्र यादव से मिलकर दिल्ली वापस - amit shah bhupendra yadavs house gurugram

सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुग्राम स्थित राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव के फॉर्म हाउस पहुंचे. गृह मंत्री अमित शाह के साथ हरियाणा के कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल और गुरुग्राम के स्थानीय विधायक भी मौजूद रहे.

amit shah reached bhupendra yadavs house in private event in gurugram
भूपेंद्र यादव के यहां निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने गुरुग्राम पहुंचे थे अमित शाह

By

Published : Nov 23, 2020, 5:39 PM IST

गुरुग्राम:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुग्राम के जमालपुर गांव स्थित राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव के फार्म हाउस से निकल गए हैं. बता दें कि कुछ देर पहले ही गृह मंत्री अमित शाह एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गुरुग्राम स्थित भूपेंद्र यादव के फॉर्म हाऊस पर पहुंचे थे. जहां भूपेंद्र यादव ने अमित शाह का स्वागत किया. इस दौरान अमित साह के साथ कई प्रदेशों के बीजेपी संगठन के नेता भी मौजूद रहे.

भूपेंद्र यादव के यहां निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने गुरुग्राम पहुंचे थे अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह के साथ हरियाणा के कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल और गुरुग्राम के स्थानीय विधायक भी मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक इस निजी कार्यक्रम में संगठन से जुड़े मामलों पर चर्चा हुई है.

ये भी जानकारी सामने आई है कि इस कार्यक्रम में राजस्थान के भी कई विधायक मौजूद रहे. निजी कार्यक्रम होने के चलते इससे मीडिया को दूर रखा गया है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस में रारः कुलदीप बिश्नोई बोले, गुलाम नबी ने हरियाणा में किया पार्टी का बेड़ागर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details