हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

साढ़े 4 महीने बाद गुरुग्राम में खुले धार्मिक स्थल, जाने से पहले नियम जरूर जान लें - गुरुग्राम मंदिर खुले

गुरुग्राम के लिए जन्माष्टमी का त्योहार खुशी लेकर आया है. यहां बीते साढ़े चार महीने से बंद मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और गिरिजाघर बुधवार को खुल गए. जिला प्रशासन ने अनलॉक-3 की गाइडलाइन मिलते ही इन्हें खोलने की अनुमति दे दी है. हालांकि कुछ नियम जरूर लागू किए गए हैं.

all religious places open in gurugram after lockdown
साढ़े 4 महीने बाद गुरुग्राम में खुले धार्मिक स्थल, जाने से पहले नियम जरूर जान लें

By

Published : Aug 12, 2020, 2:35 PM IST

गुरुग्राम: जन्माष्टमी के मौके पर गुरुग्राम जिला प्रशासन ने शहर के सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी है. लगभग करीब साढ़े 4 महीने बाद एक बार फिर मंदिर, मस्जिद,चर्च, गुरुद्वारे दोबारा से भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं.

बता दें कि हरियाणा सरकार की ओर से जन्माष्टमी को देखते हुए मंदिर खोलने की अनुमति दी गई थी. वहीं गुरुग्राम प्रशासन ने मंदिर के अलावा दूसरे धार्मक स्थलों को भी खोलने की अनुमति दी. हालांकि इस दौरान कोविड-19 से जुड़े सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य रहेगा.

साढ़े 4 महीने बाद गुरुग्राम में खुले धार्मिक स्थल

गुरुग्राम प्रशासन के आदेश के मुताबिक धार्मिक स्थलों को खोला तो जाएगा, लेकिन इस दौरान कई तरह के नियमों का पालन करना जरूरी होगा.

  • सिर्फ उन्हें ही प्रवेश मिलेगा, जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं.
  • धार्मिक स्थल पर प्रवेश से पहले हाथ और पैर साबुन से धोना जरुरी.
  • प्रवेश द्वार पर ही तापमान चैक किया जाएगा.
  • गर्भवती महिलाओं और 65 साल से अधिक की उम्र के बुजुर्गों को आने की मनाही.
  • परिसर में थूकने पर पूरी तरह से पाबंदी है.
  • पवित्र जल का छिड़काव भी नहीं होगा.
  • भक्त मूर्तियां या फिर धार्मिक ग्रंथ को छू नहीं सकेंगे.
  • पुजारी और श्रद्धालु एक दूसरे से दूरी बनाए रखेंगे.
  • दर्शन के लिए लगी लाइनों में कम से कम 6 फुट की दूरी अनिवार्य होगी
  • धार्मिक स्थल पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
  • घंटी बजाने पर भी मनाही.

ये भी पढ़िए:जन्माष्टमी पर हरियाणा सरकार ने जारी किए मंदिरों को खोलने के आदेश

धार्मिक स्थल खुलने से लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रही है. लोगों की मानें तो करीब साढ़े चार महीने से धार्मिक स्थल बंद थे. अब जब धार्मिक स्थल खुले हैं तो वो प्रशासन की सभी नियमों का सही तरीके से पालन करेंगे, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details