हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पटौदी स्थित जटोली अनाज मंडी का किया दौरा

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल लगातार मंडियों का दौरा कर किसानों को आने वाली परेशानियों के बारे में जान रहें हैं. अगर किसान को किसी प्रकार की परेशानी होती है तो मौके पर मौजूद अधिकारियों को सुलझाने के निर्देश दिए जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

agriculture minister jp dalal
agriculture minister jp dalal

By

Published : Apr 17, 2020, 8:35 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पटौदी स्थित जटोली अनाज मंडी का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक सत्यप्रकाश जरावता भी मौजूद रहे. कृषि मंत्री वहां मौजूद आढ़तियों और किसानों से रूबरू हुए और उनसे उनकी समस्याओं को जाना. इस दौरान उन्होंने सभी आढ़तियों को सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखने और किसानों को इस बारे में जागरुक करने के लिए भी कहा.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पटौदी स्थित जटोली अनाज मंडी का किया दौरा

हरियाणा में सरसों की खरीद

हरियाणा में 15 अप्रैल से सरसों की खरीद शुरु हो गई है. सरसों खरीद शुरु हने के बाद से कृषि मंत्री लगातार मंडियों का दौरा कर रहे हैं. साथ ही किसानों से ये भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उनको किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं हो रही है. यहां मीडिया से रूबरू होते हुए जेपी दलाल ने कहा कि

आज सरसों की खरीद का तीसरा दिन है. हरियाणा की सारी की सारी मंडियां सुचारू रूप से चल रही हैं. सभी मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. वहीं अभी तक हम दोनों शिफ्टों में प्रति दिन में 50-50 किसानों को अनाज मंडी में आने की अनुमति दे रहे हैं लेकिन अगर अनाज मंडी का दायरा बड़ा है तो किसानों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

उन्होंने ये भी कहा कि सरकार किसान का एक-एक दाना खरीदेगी. साथ ही उन्होंने किसानों से निवेदन किया कि सामर्थ्य के अनुसार किसान प्रदेश के कोरोना रिलीफ फंड में दान दें और हमारे यहां के किसान हमेशा दान देने के लिए जाने जाते हैं. इसलिए किसानों से प्रार्थना करते हैं कि इस बार भी सामर्थ के अनुसार दान देने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details