हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बारिश के बाद इफ्को चौक की सड़क पर बनी दरारे, हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा - Gurugram IFFCO Chowk Road pit

बारिश के बाद गुरुग्राम के इफ्को चौक की सड़कों पर बड़ी-बड़ी दरारे पैदा हो गई है. इस दरारों के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

After rain cracks were created on road of IFFCO Chowk in gurugram
After rain cracks were created on road of IFFCO Chowk in gurugram

By

Published : Aug 20, 2020, 12:35 PM IST

गुरुग्राम: मिलेनियम सिटी गुरुग्राम को हरियाणा का आधुनिक शहर कहा जाता है. लेकिन आज मानसून की बारिश ने इस शहर की हालत खराब कर दी है. कुछ घंटे की बारिश ने साइबर सिटी को सैलाब सिटी में बदल दिया है. तेज बारिश के बाद पूरे शहर पानी-पानी हो गया. साइबर सिटी के अंडर पास हो या सड़क हर जगह सिर्फ पानी ही पानी है.

ये तस्वीरें इफ्को चौक की है, जहां बारिश के बाद सड़कों पर बड़ी बड़ी दरारे और कही कहीं गड्ढे बन गए हैं. ये रास्ता गुरुग्राम के व्यस्तम रास्तों में शुमार किया जाता है. इस सड़क से कई वाहनों की आवाजाही रहती है. इस गड्ढे की वजह सो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि यहां वाहनों की रफ्तार काफी तेज होती है.

बता दें कि गुरुग्राम के पॉश इलाके सोहना रोड और डीएलएप रोड समेत कई जगहों पर भारी बारिश से इतना पानी भर गया कि सड़कों पर गाड़ियों की जगह नाव चलानी पड़ी. गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर दोनों तरफ पूरी सड़क पानी में डूब गई है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम-फरीदाबाद में जबरदस्त बारिश के बाद जाम के हालात

ABOUT THE AUTHOR

...view details