गुरुग्राम:मॉनसून के वक्त डेंगू का खतरा ज्यादा होता है. अगर बात करें साइबर सिटी गुरुग्राम की तो इस बार डेंगू से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रहा है. विभाग की मानें तो डेंगू का लार्वा मिला है. जिसको देखते हुए 1200 नोटिस जारी किए गए हैं.
'जनवरी से अब तक गुरुग्राम में नहीं हुआ डेंगू'
हर साल गुरुग्राम से डेंगू के कई मामले सामने आते हैं. स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि जनवरी से अब तक गुरुग्राम में डेंगू का एक भी मामला सामने नहीं आया है.