गुरुग्राम: नगर निगम के जेई पर सेक्टर 38 स्थित सैलून में तोड़फोड़ करवाने का आरोप है. खबर है कि गुरुग्राम नगर निगम (Gurugram Municipal Corporation) के जेई की पत्नी को सेक्टर 38 स्थित सलून की सेवाएं पसंद नहीं आई. जिसके बाद अधिकारी का पारा हाई हो गया. जिसके बाद अधिकारी ने सैलून पर अतिक्रमण हटाओ दस्ता भेज दिया और दस्ते ने सैलून के आगे लगे साइन बोर्ड और शेड को ध्वस्त (Salon vandalized in Gurugram) कर दिया.
इस पूरी कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है. दरअसल गुरुग्राम नगर निगम (Gurugram Municipal Corporation) के जेई के साले कि शुक्रवार को शादी थी और इस शादी में तैयार होने के लिए अधिकारी की पत्नी सलून पर मेकअप कराने, साड़ी बंधवाने और हेयर स्टाइलिंग कराने आई थी, लेकिन जेई की पत्नी को सैलून की सेवा पसंद नहीं आई.