गुरुग्राम: साइबर सिटी के फरुखनगर (Farukhnagar Gurugram) में फ्लिपकार्ट कंपनी पर पंचायती जमीन पर कब्जा (Flipkart Company Occupying Panchayat Land) करने का आरोप लगा है. मंगलवार को इस मामले में पातली हाजीपुर की पूरी पंचायत ने गुरुग्राम के जिला उपायुक्त से मुलाकात की. डीसी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम को जांच का आदेश दिया.
फ्लिपकार्ट कंपनी पर पंचायती जमीन पर कब्जे का आरोप, एसडीएम को जांच का आदेश - पातली हाजीपुर गांव गुरुग्राम
साइबर सिटी के फरुखनगर (Farukhnagar Gurugram) में फ्लिपकार्ट कंपनी पर पंचायती जमीन पर कब्जा (Flipkart Company Occupying Panchayat Land) करने का आरोप लगा है.
हरियाणा सरकार ने हाल ही में फ्लिपकार्ट कंपनी को 140 एकड़ जमीन पातली हाजीपुर (Patli Hajipur Village Gurugram) पंचायत में दी है. ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी ने पंचायती रास्ते को भी कब्जे में ले लिया है. जिससे गांव के लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. इस मामले में पंचायत के सदस्यों ने अपने वकील के माध्यम से डीसी को एक लिखित शिकायत भी दी. जिसकी जांच डीसी ने एसडीएम को सौंप दी है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर जिला प्रशासन ने इस मामले में पंचायती जमीन को खाली नहीं कराया तो कंपनी और सरकार के खिलाफ एक बड़ी मुहिम चलाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में नाबालिग लड़के को पेड़ से लटका कर बेरहमी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल