गुरुग्राम:हथियार के बल पर कार छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले 1 शातिर आरोपी को गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा मानेसर की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी द्वारा छीनी गई कार को भी पुलिस टीम ने बरामद कर लिया है.
वहीं ये आरोपी 1 दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुका है. ये आरोपी गुरुग्राम, सोनीपत, सफीदों, जींद और दादरी इत्यादि स्थानों पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, छीनाझपटी और हथियार के बल पर लूट की करीब 1 दर्जन वारदातों को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अंजाम दे चुका है.