गुरुग्राम:नाबालिग को किडनैप कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि शख्स नाबालिग को बहला फुसला कर घर से भगा ले गया और उसके साथ रेप किया. आरोपी नाबालिग के गांव का ही बताया जा रहा है.
गुरुग्राम: नाबालिग को किडनैप कर रेप करने वाला आरोपी अरेस्ट
18 अगस्त को नाबालिग की मां ने पुलिस को शिकायत दी कि उनका पड़ोसी उनकी नाबालिग बेटी को भगा कर ले गया और एक गेस्ट हाउस में उसके साथ दुष्कर्म किया है. नाबालिग की मां के बयान के आधार पर सोहना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की.
दरअसल 18 अगस्त को नाबालिग की मां ने पुलिस को शिकायत दी कि उनका पड़ोसी उनकी नाबालिग बेटी को भगा कर ले गया और एक गेस्ट हाउस में उसके साथ दुष्कर्म किया. नाबालिग की मां के बयान के आधार पर सोहना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की और आरोपी को 25 अगस्त को कनीना के एक घर से गिरफ्तार किया.
सिटी थाना प्रभारी अरविंद दहिया ने बताया कि आरोपी को कनीना से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद नाबालिग के बयान कोर्ट में दर्ज कराए गए. साथ ही उसका मेडिकल भी करवाया गया, जिसमें रेप की पुष्टि हुई है. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.