गुरुग्राम:सोहना में ब्लाइंड मर्डर के मामले में नया मोड़ आया है. मामले में पुलिस ने तीन महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों के मुताबिक पुलिस ने मामले में देरी से कार्रवाई की है.
ग्रामीणों का पुलिस पर आरोप
बता दें कि 5 नवंबर को सुमेरा नाम का व्यक्ति लापता हो गया था. जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पहले तो एफआईआर लिखने से मना कर दिया. जब परिजनों ने हंगामा किया तो पुलिस ने लापता का मामला दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया.
नहर के पास मिली सुमेरा की लाश
जिसके बाद 8 नवंबर को सुमेरा की लाश गांव के ही पास नहर में मिली. अब तीन महीने बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है. पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी गांव का ही रहने वाला विक्रम है. इस बात का पता चलते ही परिजनों ने जमकर हंगामा किया.