हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ब्लाइंड मर्डर के तीन महीने बाद आरोपी गिरफ्तार, परिजनों ने पुलिस पर लगाए ये आरोप - sohna news

8 नवंबर को सुमेरा की लाश गांव के ही पास नहर में मिली थी. अब तीन महीने बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है. पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी गांव का ही रहने वाला विक्रम है. इस बात का पता चलते ही परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

panchayat blind murder case in sohna
ब्लाइंड मर्डर

By

Published : Jan 20, 2020, 9:38 PM IST

गुरुग्राम:सोहना में ब्लाइंड मर्डर के मामले में नया मोड़ आया है. मामले में पुलिस ने तीन महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों के मुताबिक पुलिस ने मामले में देरी से कार्रवाई की है.

ग्रामीणों का पुलिस पर आरोप

बता दें कि 5 नवंबर को सुमेरा नाम का व्यक्ति लापता हो गया था. जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पहले तो एफआईआर लिखने से मना कर दिया. जब परिजनों ने हंगामा किया तो पुलिस ने लापता का मामला दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया.

सोहना तीन महीने के बाद लगा ब्लाइंड मर्डर का सुराग, देखें वीडियो

नहर के पास मिली सुमेरा की लाश

जिसके बाद 8 नवंबर को सुमेरा की लाश गांव के ही पास नहर में मिली. अब तीन महीने बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है. पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी गांव का ही रहने वाला विक्रम है. इस बात का पता चलते ही परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

गांव का ही युवक निकला हत्या का आरोपी

पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत की और पुलिस थाने जाकर विरोध किया. वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि 5 नवंबर को विक्रम नाम के शख्स ने सुमेरा की हत्या की थी. जिसके बाद से आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की छापेमारी जारी रही. तीन महीने बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने में कामयाब हुई.

जानें सोहना पुलिस ने क्या कहा ?

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने सुमेरा की हत्या कर उसके शव को बोरी में डाल दिया. इसके बाद आरोपी ने सुमेरा के शव को नहर में फेंक दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी को पड़कने में थोड़ी देर जरूर हुई है, लेकिन लापरवाही वाली बात कुछ भी नहीं है.

ये भी जानें- विकास कार्यों पर खर्च हो रहा है लाखों का बजट, फिर भी क्यों है कूड़ा-कूड़ा नूंह ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details