हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अब इस बेटी ने संभाली पिता के लिए कमान, राज बब्बर के वार पर किया पलटवार - राव इंद्रजीत

राव इंद्रजीत की बेटी आरती यादव ने राज बब्बर पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राज बब्बर फ्लाइट से तभी आए और तभी चले गए. विरोधियों ने जो उनके कान भरे वो राज बब्बर ने सुन लिया.

पिता राव इंद्रजीत के लिए बेटी ने किया प्रचार

By

Published : May 9, 2019, 11:07 PM IST

गुरुग्राम: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान में 3 दिन बाकी है. चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में जहां स्टार प्रचारकों ने कमान संभाली है, तो वहीं दूसरी ओर बेटियां भी चुनावी मैदान में आ गई हैं. चाहे फिर वो अवतार सिंह भड़ाना की बेटी एकता भड़ाना हों या फिर राव इंद्रजीत की बेटी आरती यादव, बेटियां पिता के लिए प्रचार करती दिखाई दे रही हैं.

राज बब्बर के वार पर किया पलटवार

गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती यादव ने सेक्टर-9 में लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की. उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि मोदी साहब और राव साहब के साथ जनता खड़ी है.

राज बब्बर पर साधा निशाना
गुरुग्राम में कांग्रेस की ओर से उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर पहुंचे थे. उन्होंने राव इंद्रजीत पर सियासी हमला बोला था. राज बब्बर के वार का आरती यादव ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि राज बब्बर फ्लाइट से तभी आए और तभी चले गए. इस बीच उनके कान में विरोधियों ने जो बोला वो राज बब्बर ने सुन लिया, लेकिन सचाई तो गुरुग्राम की जनता जानती है कि राव इंद्रजीत ने कितना काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details