हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में आप का कार्यकर्ता सम्मेलन, आप प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता रहे मौजूद

गुरुग्राम में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में आप के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद और दिल्ली से राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता भी मौजूद रहे. सम्मेलन में गुरुग्राम विधानसभा से पार्टी उम्मीदवार बनाने को लेकर मंथन किया गया.

गुरुग्राम में आप का कार्यकर्ता सम्मेलन

By

Published : Sep 16, 2019, 12:06 AM IST

गुरुग्राम: दिल्ली के बाद अब हरियाणा विधानसभा चुनावों में भी आम आदमी पार्टी ने जोर आजमाईश शुरु कर दी है. जिसके कारण गुरुग्राम में आप के कार्यकर्ताओं की मीटिंग की गई. मीटिंग में कार्यकर्ताओं के साथ इस बात पर मंथन किया गया कि गुरुग्राम से आप का उम्मीदवार कौन होगा. कार्यकर्ताओं की इस मीटिंग में आप प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद और दिल्ली से राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता भी मौजूद रहे.

इस बारे में आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने बताया कि बीजेपी ने पूरे हरियाणा का कबाड़ कर दिया है. जहां देखो वहीं लूट मची है. इन्होंने गुरुग्राम को अपराधियों का गढ़ बना दिया है. बीजेपी ने गुड़गांव का गुड़गोबर कर दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पहले लोगों की जेब काट ली और अब गर्दन काटने पर तुली हुई है.

गुरुग्राम में आप का कार्यकर्ता सम्मेलन

नए ट्रैफिक नियम पर नवीन जयहिंद ने चुटकी लेते हुए कहा कि गुरुग्राम के रोड पर आप जाएंगे तो चारों ओर गड्ढे ही गड्ढे दिखाई देंगे. वहीं रोड पर गाय माता भी चलती दिख जाएंगी. अगर खराब रोड या गाय के कारण किसी का एक्सीडेंट हो जाए तो क्या नीतिन गडकरी का चालान काटा जाएगा.

इसे भी पढ़ें सीएम खट्टर पर नवीन का हमला, बोले- सीएम में कंस की आत्मा का गई है

नवीन जयहिंद ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने किसानों और आम लोगों के लिए कुछ नहीं किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के रोड, बिजली, पानी और अस्पतालों की हालत देखें. बीजेपी के विकास का आपको अंदाजा लग जाएगा.उन्होंने कहा कि हम हरियाणा के सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और इसबार जनता बीजेपी के झूठ को उखाड़ फेंकेगी.

वहीं राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी व्यवस्था को बदलने के लिए चुनाव लड़ती है. उन्होंने कहा कि चिकित्सा का क्षेत्र हो या शिक्षा का या बिजली, पानी का, आप ने सभी क्षेत्रों में काम किया है. आप दिल्ली में जाकर देखें कि हमने क्या काम किया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details