हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा मिशन 2024: आम आदमी पार्टी ने शुरू की बदलाव यात्रा, व्यवस्था परिवर्तन के लिए किया महायज्ञ

AAP BadlavYatra Haryana Election 2024:आम आदमी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जोर-शोर से जुट गई है. आम आदमी पार्टी ने बदलाव यात्रा शुरू कर दी है. आप पार्टी का दावा है कि इस यात्रा से युवाओं को मंच मिलेगा. जिसमें वे खुलकर बात कर पाएंगे. (AAP Haryana Mission 2024 Haryana Assembly Elections 2024)

AAP BadlavYatra Haryana Election 2024
हरियाणा में आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 15, 2023, 9:20 AM IST

Updated : Dec 15, 2023, 4:14 PM IST

फरीदाबाद: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में बदलाव के लिए यात्रा शुरू कर दी है. इसकी शुरूआत फरीबाद जिले से की गई है. पार्टी के नेताओं ने माता वैष्णो देवी मंदिर में हवन-यज्ञ किया. आप पार्टी के नेताओं का कहना है कि हरियाणा बदलाव की राह देख रहा है. इस यात्रा में युवा, जवान और किसान समेत हर वर्ग के लोग जुड़ रहे हैं. हरियाणा के बेहतर कल के लिए बदलाव करने को तैयार हैं. हरियाणा में व्यवस्था परिवर्तन के इस महायज्ञ की शुरुआत आम आदमी पार्टी की "बदलाव यात्रा" से होने जा रही है ये यात्रा युवा, किसान, बुजुर्ग और महिलाओं के मुद्दों को मंच देगी.

15 दिसंबर से 24 दिसंबर तक चलेगी यात्रा:आप पार्टी को उम्मीद है कि हरियाणा के लोग इस यात्रा से जुड़ेंगे. हरियाणा आम आदमी पार्टी अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बताया कि यह यात्रा 15 दिसंबर से 24 दिसंबर तक चलेगी. यह यात्रा अलग-अलग जिलों में होते हुए गुरुग्राम, सोहना बादशाहपुर, फिरोजपुर झिरका, होडल पलवल, बल्लभगढ़, फरीदाबाद से सभी 90 विधानसभाओं में यात्रा घूमेगी. पार्टी भी हर विधानसभा पर प्रत्याशी खड़े करने की तैयारी कर रही है.

90 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी पार्टी: वहीं, सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में होने वाले लोकसभा चुनावों में सभी 90 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी. हरियाणा सरकार की मनमानी के खिलाफ ही हर विभाग के कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं. हरियाणा में सफाई कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है.उनके वेतन को घटाया गया है. पार्टी ने बदलाव यात्रा पर फोकस करते हुए सभी जिलों के कार्यकर्ताओं को खास निर्देश भी दिए हैं.

Last Updated : Dec 15, 2023, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details