हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में दो समुदाय के युवकों के बीच हुआ विवाद, 1 युवक के खिलाफ केस दर्ज

गुरुग्राम में एक युवक के साथ गाली-गलौच और मारपीट का मामला सामने आया है. घटना के वक्त पीड़ित युवक अपने घर लौट रहा था.

मौके पर जुटी भीड़

By

Published : May 26, 2019, 10:43 PM IST

Updated : May 26, 2019, 11:22 PM IST

गुरुग्रामः शनिवार देर रात साइबर सिटी गुरुग्राम से दो समुदायों के बीच झड़प का मामला सामने आया है. जहां एक युवक के साथ मारपीट और गाली-गलौच की गई. मामले में पुलिस ने पीड़ित युवक के बयानों के आधार पर एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित ने लगाया मारपीट का आरोप
पीड़ित युवक के मुताबिक शनिवार देर शाम को वो सदर बाजार स्थित मस्जिद से नमाज पढ़कर वापस लौट रहा था. उसी वक्त मस्जिद के सामने बैठे 5 युवकों में से एक युवक ने उसके साथ गाली-गलौच की और मारपीट कर फरार हो गया.

दो समुदाय विशेष के बीच झड़प

दो युवकों की हुई थी लड़ाई- पुलिस

वहीं इस पूरे मामले में पुलिस की मानें तो जिस जगह पर वारदात हुई है. वहां के सीसीटीवी में देखने के बाद ये साफ हो रहा है कि दो युवकों की लड़ाई है. पुलिस के मुताबिक इसमें किसी प्रकार की कोई भी जाति विशेष की बात सामने नहीं आ रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि पीड़ित द्वारा दिए गए बयान में कितनी सच्चाई है.

राजीव, ACP सिटी, गुरुग्राम

प्रदर्शन पर उतरे लोग
पीड़ित युवक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन जब काफी देर तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची तो लोगों ने मस्जिद के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित युवक को सेक्टर 10 के सरकारी अस्पताल में एडमिट कराया. इस दौरान पीड़ित के बयान दर्ज कर एक युवक के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया.

Last Updated : May 26, 2019, 11:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details