गुरूग्राम: हरियाणा में लगातार कोरोना के मरीज की संख्या बढ़ती जा रही है. हरियाणा में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 22 हो गई है. मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा गुरुग्राम में ही हैं. वहीं एक अच्छी खबर गुरुग्राम से ही आई है जहां एक और कोरोना मरीज ठीक हो गया है.
आपको बता दें कि गुरुग्राम में ही कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. जिसके बाद हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम बॉर्डर को सील कर दिया है, लेकिन बढ़ते मामलों के बीच एक मरीज के ठीक होने की खबर आई है. गुरुग्राम के सेक्टर 83 स्थित पालम गार्डन में रहने वाले 28 वर्षीय युवा को आज स्वस्थ होने पर फोर्टिस अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
दरअसल ये युवक इंग्लैंड से गुरुग्राम लौटा था. युवक में बीते 18 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद उसे फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि 10 दिन के अंदर ही उसकी रिपोर्ट दो बार नेगेटिव आने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.