हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पत्नी के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद पति ने की आत्महत्या - आचार्यपुरी गुरुग्राम आत्महत्या

गुरुग्राम के आचार्यपुरी इलाके में एक शख्स ने सदमें में इसलिए आत्महत्या की क्योंकि उनकी पत्नी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई थीं. खबर पढ़ें-

a man in gurugram suicide because her wife found corona positive
पत्नी के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद पति ने की आत्महत्या

By

Published : Apr 30, 2020, 8:55 PM IST

गुरुग्राम: पुराने शहर के अचार्यपुरी इलाके में पत्नी के कोरोना पॉजिटिव आने पर पति ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. बृहस्पतिवार सुबह बुजुर्ग के कमरे में फंदे से लटकने की सूचना के बाद बेटे ने पुलिस को बुलाया हालांकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

दरअसल गुरुग्राम के आचार्य पूरी के एक मकान में 53 वर्षीय सतबीर सैनी ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. सूचना के बाद सेक्टर 14 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी. पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी का निजी अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराया गया था. जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

पत्नी के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद पति ने की आत्महत्या, देखिए रिपोर्ट

'पत्नी की पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर लगा सदमा'

माना जा रहा है कि पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसी बात से बुजुर्ग को सदमा लग गया और देर रात को वह फंदे से झूल गया. सूत्रों के अनुसार कोरोना पीड़ित महिला को भी सेक्टर 10 जिला अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है और मृतक के भी कोरोना सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं.

बेटा निजी अस्पताल में है कार्यरत

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मृतक के बेटे बहू भी उनके साथ ही रहते हैं. वही बेटा एक निजी अस्पताल में फार्मेसिस्ट है. जबकि बहू नर्सिंग स्टाफ है. एतिहातन बेटे बहू को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्वारंटाइन कर दिया है.

ये पढ़ें-नूंह में 1500 रैपिड डायग्नोस्टिक किट से हो रहा कोरोना टेस्ट, ये है इसकी खासियत

ABOUT THE AUTHOR

...view details