हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम: 24 घंटे में 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, जिले से कुल 46 की हो चुकी है मौत - टोटल कोरोना पॉजिटिव केस

गुरुग्राम में कोरोना का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि पिछले 24 घंटे में 9 लोगों ने जान गवां दी है.

9 Corona Positive Patient Dead In Gurugram
गुरुग्राम: 24 घंटे में 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

By

Published : Jun 16, 2020, 10:59 PM IST

गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना का कहर जारी है. अभी तक जहां गुरुग्राम में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे थे. तो अब कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. गुरुग्राम में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 9 मरीजों ने अपनी जान गवाई है. जिससे कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 46 हो गया है.

गुरुग्राम में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3682 हो गई. वहीं एक्टिव केस के संख्या 1721 और डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 1915 हो गई है. कोरोना के चलते अब तक 46 लोगो ने अपनी जान गवाई है.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन

पूरे प्रदेश में 100 के पार मौत का आंकड़ा

प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 103 हो गई है. जिनमें से तीन की मौत मंगलवार दोपहर तक हुई है. वहीं सोमवार को कोरोना से 12 लोगों की मौत हुई थी. मरने वालों में 33 महिलाएं और 70 पुरुष हैं. वहीं प्रदेश में 31 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 18 वेंटिलेटर पर हैं. कुल मिलाकर 49 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है.

हरियाणा में नए कोरोना संक्रमित मरीज

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. मंगलवार को 110 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज गुरुग्राम में 75 हैं. इसके बाद पानीपत में 8, रोहतक में 7, चरखी दादरी में 6, भिवानी 5, फतेहाबाद 4, झज्जर में 2 और महेंद्रगढ़, जींद और नूंह में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 4161 हो गई है.

ये भी पढ़ें-गौकशी में हिंदू लड़के भी हैं शामिल, फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस: सीएम मनोहर लाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details