गुरुग्राम:हरियाणा में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला साइबरसिटी गुरुग्रामके कादरपुर इलाके से सामने आया है. यहां एक मंदिर के पुजारी की बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी गई. हत्या की इस वारदात को अज्ञात हमलावर ने अंजाम दिया है. पुजारी की उम्र 85 साल है. रात को मंदिर में पुजारी गोविंद दास अकेले ही मौजूद थे. इसी दौरान इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया.
घटना का पता तब चला जब सुबह मंदिर में पूजा करने के लिए कुछ ग्रामीण पहुंचे. इसी दौरान उन्होंने पुजारी गोविंद दास को लहूलुहान हालत में देखा. इसकी जानकारी तुरंत गुरुग्राम पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने पुजारी गोविंद दास को लहूलुहान अवस्था में मृत पाया. हत्या की इस वारदात के बाद मौके पर पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को भी बुलाया और आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है.
मंदिर के पुजारी गोविंद दास पिछले 30 से 35 सालों से लगातार मंदिर में ही रह रहे थे. यही नहीं पिछले कुछ महीनों से उनकी हालत बीमारी के चलते काफी खराब भी चल रही थी. जिसके चलते अक्सर वह अपनी 85 साल की इस उम्र में बेड पर ही रहते थे. जिस तरह से पुजारी गोविंद दास की बेरहमी से हत्या की गई है. उसे देखकर लग रहा है कि हत्या लूट-पाट के इरादे से की गई है.