हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में मंदिर के पुजारी की गला रेतकर हत्या, गांव में फैली दहशत - गुरुग्राम में हत्या

Gurugram Crime News: गुरुग्राम के सेक्टर 65 में पिजन वाला मंदिर में मंगलवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी. हमलावर ने पुजारी को तेजधार हथियार से गला रेतकर मारा. घटना का पता चलते ही पूरे गांव में दहशत फैल गई.

priest Murder In Gurugram
मंदिर के पुजारी की गला रेतकर हत्या की गई है.

By

Published : Mar 30, 2022, 11:28 AM IST

Updated : Mar 30, 2022, 12:39 PM IST

गुरुग्राम:हरियाणा में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला साइबरसिटी गुरुग्रामके कादरपुर इलाके से सामने आया है. यहां एक मंदिर के पुजारी की बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी गई. हत्या की इस वारदात को अज्ञात हमलावर ने अंजाम दिया है. पुजारी की उम्र 85 साल है. रात को मंदिर में पुजारी गोविंद दास अकेले ही मौजूद थे. इसी दौरान इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया.

घटना का पता तब चला जब सुबह मंदिर में पूजा करने के लिए कुछ ग्रामीण पहुंचे. इसी दौरान उन्होंने पुजारी गोविंद दास को लहूलुहान हालत में देखा. इसकी जानकारी तुरंत गुरुग्राम पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने पुजारी गोविंद दास को लहूलुहान अवस्था में मृत पाया. हत्या की इस वारदात के बाद मौके पर पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को भी बुलाया और आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है.

गुरुग्राम: मंदिर के पुजारी की गला रेतकर हत्या, गांव में फैली दहशत

मंदिर के पुजारी गोविंद दास पिछले 30 से 35 सालों से लगातार मंदिर में ही रह रहे थे. यही नहीं पिछले कुछ महीनों से उनकी हालत बीमारी के चलते काफी खराब भी चल रही थी. जिसके चलते अक्सर वह अपनी 85 साल की इस उम्र में बेड पर ही रहते थे. जिस तरह से पुजारी गोविंद दास की बेरहमी से हत्या की गई है. उसे देखकर लग रहा है कि हत्या लूट-पाट के इरादे से की गई है.

ये भी पढ़ें-VIDEO:रेलवे ट्रैक पर गिरे युवक के ऊपर से गुजरी मालगाड़ी, संयोग से बची जान

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है. फिलहाल प्राथमिक जांच में लग रहा है कि लूट-पाट के इरादे से इस वारदात को अंजाम दिया गया है. बहरहाल देखना होगा कि इस मामले में पुलिस क्या खुलासा करती है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Mar 30, 2022, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details