गुरुग्राम: हरियाणा में जहां एक तरफ अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा पुलिस भी बड़ी मुस्तैदी के साथ अपना काम कर रही है और अपराधियों पर नकेल कस रही है. इसी के चलते गुरुग्राम क्राइम ब्रांच पुलिस ने मंदिर की पुजारी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर (priest Murder accused arrested In Gurugram) लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान चमन के रूप में हुई है. जिसने तेजधार हथियार से पुजारी का गला रेंत कर हत्या कर दी थी.
साइबर सिटी के कादरपुर गांव के मंदिर में बीते दिन हुई पुजारी की हत्या मामले में गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चंद घंटों में ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल (Gurugram priest Murder case) कर ली है. गिरफ्तार आरोपी चमन ने अपना गुनाह स्वीकार करते हुए बताया कि मंदिर में मेरे ताऊ की समाधि थी. पुजारी उस समाधि अपमान करता था. जिसके चलते पुजारी के प्रति आरोपी चमन में मन में गहरा द्वेष उत्पन्न हो गया और चमन ने तेज धार हथियार से पुजारी की गला रेंत कर हत्या कर दी. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा था कि ये हत्या लूट-पाट के इरादे से की गई है, लेकिन पुलिस पूछताछ में कई अन्य पहलू निकल कर सामने आए है.