गुरुग्राम:सोहना की पीर कॉलोनी वार्ड नंबर 13 में उस समय हाहाकार मच गया जब गली में खेल रहे पांच मासूम बच्चों के ऊपर लोहे का गेट गिर गया जिसके नीचे दबने से एक 7 वर्षीय किशोरी की हस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई वही चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गुरुग्राम रेफर कर दिया गया है.
घायल बच्चों को अस्पताल पहुचाने वाले पड़ोसी राकेश कुमार ने बताया कि वह अपने घर में खाना खा रहा था तभी उसको लोहे के गेट के नीचे दबे बच्चों की चीख सुनाई दी जिसके बाद वह घायल बच्चों को लेकर उपचार के लिए सोहना के नागरिक अस्पताल पहुंचा.