गुरुग्राम: पटौदी में धीरज होटल के अंदर करीब आधा दर्जन बदमाशों ने दो भाईयों को गोलियों से भून (6 miscreants shot two brothers) दिया. अजीत नाम के शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि महेंद्र जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा है. अजीत और महेंद्र दोनों ही भाई हैं. पुलिस की प्राथमिक जांच में निकल कर आया है कि आपसी रंजिश के चलते इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है.
6 बदमाशों ने दो भाईयों को गोलियों से भूना, एक की मौत, एक की हालत गंभीर - गुरुग्राम क्राइम न्यूज
पटौदी में धीरज होटल के अंदर करीब आधा दर्जन बदमाशों ने दो भाईयों को गोलियों से भून (6 miscreants shot two brothers) दिया. इस वारदात में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है.
6 miscreants shot two brothers
पुलिस के मुताबिक बोलेरो गाड़ी के अंदर करीब 6 लोग सवार होकर आए थे और उन्होंने एक के बाद एक होटल के अंदर बैठे अजित और महेंद्र के ऊपर गोलियां चला दी. मौके से सभी आरोपी इस वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी है. (अपडेट जारी है)
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम की एसजीटी यूनिवर्सिटी में मेडिकल छात्र की गोली मारकर हत्या