गुरुग्राम: रविवार को सेक्टर-111 गुरुग्राम (Sector 111 Gurugram) में बड़ा हादसा हो गया. यहां बरसाती तालाब में नहाने 6 बच्चों की डूबने (Children Drown In Gurugram Pond) से मौत हो गई. 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी 6 बच्चों के शवों के तालाब से बाहर निकाल लिया गया. हरियाणा सरकार ने सभी मृतक बच्चों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.
दरअसल बीते 2 दिन से गुरुग्राम में बारिश हो रही है. बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया है. गुरुग्राम सेक्टर-111 में बारिश से जलभराव हो रखा है. यहां जलभराव से बरसाती तालाब बन गया. जहां रविवार की दोपहर तकरीबन 3 बजे आधा दर्जन बच्चे नहाने पहुंचे. जब स्थानीय निवासियों ने बच्चों को डूबते (Children Drowned In Gurugram Pond) हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी.