गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के डीएलएफ फेस-1 इलाके के एक फार्म हाउस में देर रात तक शराब पार्टी कर रहे करीब 43 युवक-युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक बंधवाड़ी बेहरामपुर रोड पर मन्नत पार्क पूल साइड रेस्टॉरेंट में देर रात डीजे बजाने की शिकायत मिली.
संचालक समेत करीब आधा दर्जन लोगों पर मामला दर्ज
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शराब के नशे में डांस कर रहे करीब 43 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया. जिन्हें वार्निंग देकर बाद में छोड़ दिया गया. पुलिस ने बिना लाइसेंस शराब परोसने वाले रेस्टॉरेंट संचालक महेश समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने करीब 120 बियर की बोतले भी बरामद की हैं.
गुरुग्राम में आय दिन होती रेव पार्टी
गुरुग्राम में इस तरह की पार्टी का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह की कई लिकर पार्टियों का खुलासा हो चुका है, लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि पुलिस के ढीले रवैये के चलते ऐसे मामलों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है.