हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर: किसानों को रोकने के लिए लगाए फोर लेयर बैरिकेड

दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर फतेहपुर बेरी थाने के SHO कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों को लगा दिया गया है. इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने कहा कि किसी भी सूरत में किसानों को दिल्ली में नहीं घुसने दिया जाएगा.

delhi gurugram border
delhi gurugram border

By

Published : Jan 26, 2021, 4:18 PM IST

नई दिल्ली: पूरा देश आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. तो वहीं कृषि कानून के खिलाफ पिछले 62 दिनों से आंदोलन कर रहे किसान दिल्ली में ट्रैक्टर-रैली निकाल रहे हैं. सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसान पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर दिल्ली की सीमा में दाखिल हो गए और लगातार ट्रैक्टर परेड के कारवां को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.

दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर: किसानों को रोकने के लिए लगाए फोर लेयर बैरिकेड

ये भी पढे़ं-ट्रैक्टर मार्च का रूट भी गायब और जिम्मेदारी लेने वाले किसान नेता भी गायब- ओपी धनखड़

वहीं दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर की बात करें तो दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर फतेहपुर बेरी थाने के SHO कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों को लगा दिया गया है. इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा से आए हुए किसानों को दिल्ली में घुसने नहीं दिया जाएगा और उसके लिए उन लोगों ने 20 हाईवा, क्रेन, ट्रकों और बसों को लगा दिया है. उन्होंने बताया कि 4 लेयर की बैरिकेड कर दिया गया है और दिल्ली पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है और किसी भी सूरत में किसानों को दिल्ली में नहीं घुसने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details