हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम: अनोखा है इस तीज मेले का अंदाज, झूलों की मस्ती और मेहंदी रचे हाथ - Teej Fair

भारतीय संस्कृति की झलक बिखेरता ये मेला लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मेले में महिलाओं के लिए मेहंदी की स्टॉल के साथ-साथ झूले भी लगाए गए हैं.

तीज मेले में राव इंद्रजीत सिंह

By

Published : Aug 2, 2019, 9:28 AM IST

गुरुग्राम: लेजर वैली पार्क में 4 दिवसीय तीज मेले का आगाज हो चुका है. इस मेले का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने दीप प्रज्वलित कर किया.

गुरुग्राम में तीज मेले का आयोजन

भारतीय संस्कृति की झलक बिखेरता ये मेला लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मेले में महिलाओं के लिए मेहंदी की स्टॉल के साथ-साथ झूले भी लगाए गए हैं. अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि मेला देखकर उनकी सालों पुरानी यादें ताजा हो गई है. मेले देखकर गुरुग्राम में भाईचारा और प्रेम एक साथ नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें:मॉनसून सत्र को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने विपक्ष को दिया ये सुझाव

4 अगस्त तक चलने वाले इस मेले में कई तरह की स्टॉल लगाई गई हैं. इसके साथ ही यहां लगे मेले भी लोगों को अपनी ओर आकृषित कर रहे हैं. हर रोज यहां हजारों की संख्या में लोग मेला देखने आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details