गुरुग्राम: लॉकडाउन के दौरान विदेशों में फंसे गुरुग्राम के लोगों की वतन वापसी की उम्मीदें बढ़ गई हैं. जिला प्रशासन की मध्यस्थता के बाद गुरुग्राम से ताल्लुक रखने वाले 25 लोगों ने पंजीकरण कराया है. इसमें अधिकतर यूरोपियन देशों में फंसे हैं.
वहीं जिला प्रशासन इन सभी लोगों का डेटाबेस तैयार कर रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार की ओर से किए जा रहे एयरलिफ्ट में इस हफ्ते सभी लोग वतन वापसी कर लेंगे. आपको बता दें कि सिंगापुर से आई स्पेशल फ्लाइट में हरियाणा के 64 लोगों को गुरुग्राम के अलग-अलग होटलों में क्वारंटाइन किया गया है, लेकिन अभी बाकी देशों से भी स्पेशल फ्लाइट आनी बाकी है.