हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विदेशों में फंसे गुरुग्राम के 25 लोगों ने किया वतन वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन

साइबर सिटी गुरुग्राम से काफी संख्या में लोग विदेशों में रहते हैं. इनमें सीनियर सिटीजन से लेकर छात्र-छात्राएं तक शामिल हैं. गुरुग्राम से ताल्लुक रखने वाले 25 लोगों ने पंजीकरण वतन वापसी के लिए पंजीकरण कराया है.

25 people of Gurugram trapped abroad register for return to homeland
25 people of Gurugram trapped abroad register for return to homeland

By

Published : May 9, 2020, 8:50 PM IST

गुरुग्राम: लॉकडाउन के दौरान विदेशों में फंसे गुरुग्राम के लोगों की वतन वापसी की उम्मीदें बढ़ गई हैं. जिला प्रशासन की मध्यस्थता के बाद गुरुग्राम से ताल्लुक रखने वाले 25 लोगों ने पंजीकरण कराया है. इसमें अधिकतर यूरोपियन देशों में फंसे हैं.

वहीं जिला प्रशासन इन सभी लोगों का डेटाबेस तैयार कर रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार की ओर से किए जा रहे एयरलिफ्ट में इस हफ्ते सभी लोग वतन वापसी कर लेंगे. आपको बता दें कि सिंगापुर से आई स्पेशल फ्लाइट में हरियाणा के 64 लोगों को गुरुग्राम के अलग-अलग होटलों में क्वारंटाइन किया गया है, लेकिन अभी बाकी देशों से भी स्पेशल फ्लाइट आनी बाकी है.

साइबर सिटी गुरुग्राम से काफी संख्या में लोग विदेशों में रहते हैं. इनमें सीनियर सिटीजन से लेकर छात्र-छात्राएं तक शामिल हैं. सोशल मीडिया पर विदेशों में फंसे लोगों की गुहार के बाद हरियाणा सरकार ने जिला प्रशासन से ऐसे लोगों का पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कराई थी.

वहीं इस दौरान अभी तक 25 लोगों या उनके परिजनों ने अपनी जानकारी जिला प्रशासन को भेजी है. इसकी सूची बनाकर हरियाणा सरकार के माध्यम से विदेश मंत्रालय को भेज दी गई है.

जिला प्रशासन को अब तक यहां से मिले पंजीकरण

  • यूएसए- 8
  • यूके- 4
  • ऑस्ट्रेलिया- 3
  • यूक्रेन- 3
  • कनाडा- 2
  • नेपाल- 2
  • सिंगापुर- 1
  • रूस- 1
  • दक्षिण अफ्रीका- 1

ABOUT THE AUTHOR

...view details