हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोहना: 248 कृषि मजदूर हुए बसों से घर की ओर रवाना - कृषि मजदूर सोहना लॉकडाउन

गृह मंत्री अनिल विज की अपील के बाद हरियाणा के तमाम जिलों से प्रवासी मजदूरों को बसों के जरिए भी गृह क्षेत्र भेजा जा रहा है. इसी कड़ी में सोहना से भी 248 कृषि मजदूर घर की ओर रवाना हुए.

248 agricultural migrant labourers sent by bus from sohana gurugram
248 कृषि मजदूर हुए बसों से घर की ओर रवाना

By

Published : May 11, 2020, 1:44 PM IST

सोहना:हरियाणा सरकार प्रदेश के सभी मजदूरों को उनके गृह क्षेत्र भेजने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला रही है. सरकार बसों के जरिए भी मजदूरों के भेज रही है. आज सोहना से भी कृषि क्षेत्र से जुड़े 248 प्रवासी मजदूरों को बसों के जरिए रवाना किया गया.

इस दौरान तावडू क्षेत्र के कई गावों से और शहर के शेल्टर होम्स से भी मजदूर सोहना के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे. ये श्रमिक उत्तर प्रदेश के मथुरा, शामली, बागपत और सहारनपुर के रहने वाले हैं. रवानगी के साथ जिला प्रशासन की ओर से प्रवासी मजदूरों को फूड पैकेट, पानी बोतल, मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध करवाया गया.

सोहना से 248 कृषि मजदूर हुए बसों से घर की ओर रवाना, देखिए वीडियो

सभी मजदूरों को फ्री पहुंचाया जाएगा घर

इस दौरान डयूटी मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह ने बताया कि इन प्रवासी श्रमिकों को फ्री बस टिकट के साथ-साथ बाकी जरूरी चीजें भी दी गई हैं, ताकि रास्तें में प्रवासी श्रमिकों को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े. 52 सीट की बस में 30 मजदूर ही सामाजिक दूरी के साथ बिठाए गए हैं.

248 कृषि मजदूर हुए घर की ओर रवाना

घर जाते समय प्रवासी श्रमिकों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा रही थी. इन प्रवासी श्रमिकों में मथुरा के 62, शामली के 43, बागपत के 80 और सहारनपुर के 63 प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य भेजा गया है.

हर बस में तैनात किया गया एक जवान

प्रशासन ने बसों में बैठने से पहले इन श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन देख कर थर्मल स्क्रीनिंग की है. इसके साथ ही हर बस में एक-एक पुलिस जवान को भी प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षित उनके गृह प्रदेश पहुंचाने के लिए तैनात किया गया है.

गृह मंत्री ने की थी मजदूरों को घर पहुंचाने का ऐलान

प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज की तरफ से प्रवासी श्रमिकों से अपील की गई थी कि कोई भी श्रमिक पैदल या साइकिल से ना जाए. सरकार उनके लिए व्यवस्था कर रही है. उन्होंने कोरोना महामारी की इस घड़ी में धैर्य के काम लेने की अपील की थी. वहीं गृह मंत्री ने इसके लिए सभी जिला प्रशासन को व्यवस्था करने के लिए निर्देश भी दिया. जिसके बाद सभी जिला प्रशासन ने मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए बस सेवा शुरू की.

ये भी पढ़ें-गोहाना: पानी की लाइन दबा रहे तीन मजदूरों की मिट्टी में दबकर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details