गुरुग्राम: साइबर सिटी अब क्राइम सिटी बनती जा रही है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि गुरुग्राम अब अवैध हथियारों का अड्डा बनता जा रहा है. दरअसल, गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट ने बीते 5 महीने में अलग-अलग केस सुलझाते हुए 245 से ज्यादा अवैध हथियार (245 illegal weapon gurugram) बरामद किए हैं.
बरामद किए गए अवैध हथियारों में-
- 122 पिस्टल
- 115 देसी कट्टे
- 5 रिवॉल्वर
- 3 शॉट गन
- 46 मैगजीन
- दर्जनों जिंदा कारतूस भी शामिल हैं
इतना ही नहीं बीते 5 महीने में गुरुग्राम पुलिस ने 160 अपराधियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल की है. दरअसल, गुरुग्राम पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर क्राइम यूनिट को ऐसे अपराधियों को पकड़ने की जिम्मेदारी दी है, जो अवैध रूप से हथियार लेकर घूम रहे हैं और इन अवैध हथियारों को बेचने का काम कर रहे हैं.