हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

क्राइम सिटी बन रहा गुरुग्राम! 5 महीने में 245 से ज्यादा अवैध हथियार बरामद, ACP बोले- शहर छोड़ दें अपराधी - गुरुग्राम अवैध हथियार व्यापार

गुरुग्राम पुलिस ऐसे अपराधियों को पकड़ रही है जो अवैध हथियारों को बेचने या फिर अपने पास रखते हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने बीते 5 महीने में गुरुग्राम से 245 अवैध हथियार (245 illegal weapon gurugram) बरामद किए हैं.

245 illegal weapon gurugram
5 महीने में 245 से ज्यादा अवैध हथियार बरामद

By

Published : Jun 9, 2021, 5:23 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी अब क्राइम सिटी बनती जा रही है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि गुरुग्राम अब अवैध हथियारों का अड्डा बनता जा रहा है. दरअसल, गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट ने बीते 5 महीने में अलग-अलग केस सुलझाते हुए 245 से ज्यादा अवैध हथियार (245 illegal weapon gurugram) बरामद किए हैं.

बरामद किए गए अवैध हथियारों में-

  • 122 पिस्टल
  • 115 देसी कट्टे
  • 5 रिवॉल्वर
  • 3 शॉट गन
  • 46 मैगजीन
  • दर्जनों जिंदा कारतूस भी शामिल हैं
    क्राइम सिटी बन रहा गुरुग्राम!

इतना ही नहीं बीते 5 महीने में गुरुग्राम पुलिस ने 160 अपराधियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल की है. दरअसल, गुरुग्राम पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर क्राइम यूनिट को ऐसे अपराधियों को पकड़ने की जिम्मेदारी दी है, जो अवैध रूप से हथियार लेकर घूम रहे हैं और इन अवैध हथियारों को बेचने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़िए:रोहतक में खूनी खेल: तीन महीने में आठ खिलाड़ियों की हत्या, अब बॉक्सर को चाकू से गोदा

बता दें कि 2020 में गुरुग्राम पुलिस ने 314 अवैध हथियारों को कब्जे में लिया था, जबकि 2021 के 5 महीनों की बात करें तो पुलिस ने 245 से ज्यादा अवैध हथियारों को कब्जे में लिया है. वहीं 2 दिन पहले ही पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़िए:पारिवारिक कलह: बाप ने बेटे पर चलाई गोली, बचाव करने आई बहू की मौत

गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग अवैध हथियार रखने या बेचने जैसा काम कर रहे हैं. ऐसे अपराधी या तो ऐसा काम छोड़ दें या फिर शहर छोड़कर चले जाएं. वरना गुरुग्राम पुलिस ऐसे लोगों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details