गुरुग्राम:चीन समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. हालांकि भारत में भी इसके कुछ मरीज देखने को मिले थे. वहीं चीन से कोरोना वायरस की चपेट से भारत लाए लोगों में वायरस के संकेत को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जिन लोगों के ब्लड सैंपल लिए थे. उन्हें आज मानेसर में भारतीय सेना की सुविधा से मुक्त कर दिया गया है.
ब्लड रिपोर्ट्स नेगेटिव
स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा में गुरुग्राम के पास स्थित पृथक केंद्र से 244 लोगों को छुट्टी मिल गई है. वुहान से लाए गए 647 भारतीय और मालदीव के सात नागरिकों को दिल्ली के छावनी और हरियाणा के मानेसर स्थित आईटीबीपी और सेना के पृथक केंद्रों में कोरोना वाइरस सम्बंधी चिकित्सा निगरानी के लिए रखा गया है. इनमें छावनी केंद्र में मौजूद 406 नागरिकों में से 200 को सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की मौजूदगी में छुट्टी दी गई थी. सभी के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट्स नेगेटिव आई हैं.
चीन की सड़कों पर पसरा सन्नाटा
चीन के वुहान से आए छात्रों ने कहा कि जब उन्हें चीन में कोरोना वायरस के फैलने के बारे में पता लगा तो वो डर गए थे. दहशत के बीच जल्द से जल्द अपने देश लौटने की उम्मीद शुरु कर दी थी. छात्रों की माने तो चीन के वुहान में सड़कों पर सन्नाटा पसर गया था तो वहीं खाने और दूसरी चीजों के लिए अफरातफरी मची हुई थी. चीन से वापस लौटे छात्रों की माने तो आर्मी की ओर से उन्हें बेहतर सुविधाए दी गई. आर्मी कैंप में बिताए 17 दिनों के दौरान हुए टेस्ट में सभी रिपोर्ट नेगटिव आने के बाद अब सभी को अपने अपने घर भेजा जा रहा है.
एयर इंडिया के विमान से लाया गया था भारत