हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Robbery in Gurugram: गुरुग्राम में बाइक सवार दो बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट को लूटा, 24 लाख कैश लेकर फरार - robbery incidents in Cyber City Gurugram

गुरुग्राम में कलेक्शन एजेंट से 24 लाख की लूट का मामला सामने आया है. सेक्टर-29 थाना एरिया के चकरपुर गांव में पीड़ित कलेक्शन एजेंट के सिर पर पत्थर से वार के बाइक सवार बदमाशों ने लहुलूहान कर दिया. उसके बाद पैसों से भरा बैग पीड़ित एजेंट से छीन कर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है. पढ़ें पूरी खबर... (robbery in gurugram)

24 lakh looted from a collection agent in Gurugram
गुरुग्राम में कलेक्शन एजेंट से 24 लाख की लूट

By

Published : Dec 27, 2022, 9:26 PM IST

गुरुग्राम में कलेक्शन एजेंट से 24 लाख की लूट.

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में उस वक्त दहशत का माहौल हो गया, जब दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट पर हमला कर दिया और उनसे रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए. आरोपियों ने वारदात को अंजाम सेक्टर-29 थाना एरिया के चकरपुर गांव में दिया. पीड़ित कलेक्शन एजेंट अपने एक साथी के साथ मिलकर करीब 24 लाख रुपए कंपनी में जमा कराने जा रहा था. बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में अपनी बाइक को कलेक्शन एजेंट की बाइक के आगे अड़ा दिया और उसे रोक लिया. उसके सिर पर कई पत्थर से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया और उस रुपयों से भरा बैग छीन लिया. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. (24 lakh looted from a collection agent in Gurugram)

दरअसल, दिल्ली की आस्था कलेक्शन एजेंसी के दो कर्मचारी अंकुर व राजीव रंजन बुलेट बाइक से गुड़गांव के चकरपुर इलाके में करीब 24 लाख रुपए का कैश जमा कराने के लिए आए थे. जब वह चकरपुर के राधा कृष्ण मंदिर के पास पहुंचे तो दो स्प्लेंडर बाइक सवार युवक आए जिन्होंने उनके बुलेट बाइक के आगे अपनी स्प्लेंडर बाइक को अड़ा दिया और दोनों के सिर पर पत्थर से वार कर दिया. जिसके बाद आरोपियों ने उनके पास मौजूद 24 लाख रुपए से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए. जब आरोपी वारदात को अंजाम दे रहे थे तो पीड़ितों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन आरोपियों ने उन्हें हेलमेट से भी मारना शुरू कर दिया. (robbery incidents in Cyber City Gurugram)

गुरुग्राम में कलेक्शन एजेंट से 24 लाख की लूट

बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में मौके से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली है. फुटेज में दिखाई दे रहा है कि बिना नंबर की बाइक सवार बदमाशों द्वारा इस वारदात को किस तरह से अंजाम दिया गया है. मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अब देखना यह होगा कि पुलिस दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को कब तक पकड़ पाती है.

ये भी पढ़ें:साइबर सिटी गुरुग्राम में फायरिंग और लूट की वारदातों से आतंक फैलाने वाले 2 गिरफ्तार, तीन दिन की रिमांड पर आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details