हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

युवक को लाठी-डंडो और रॉड से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, 6 से ज्यादा युवकों के खिलाफ केस दर्ज - Youth beaten to death in Gurugram

Gurugram Crime News: साइबर सिटी गुरुग्राम में 22 साल के युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. हत्या पैसों के लेन-देन को लेकर हुई है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 6 से ज्यादा युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Murder In Gurugram
युवक को लाठी-डंडो और रॉड से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, 6 से ज्यादा युवकों के खिलाफ केस दर्ज

By

Published : May 3, 2022, 6:20 PM IST

Updated : May 3, 2022, 7:10 PM IST

गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरूग्राम में 22 साल के एक लड़के की आधा दर्जन से ज्यादा युवकों द्वारा पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया (Murder In Gurugram) है. आरोपियों ने लाठी-डंडे समेत लोहे की रॉड से मृतक पर कई वार किए जिससे उसकी मौत हो गई. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दरअसल सोमवार रात गुरुग्राम के सेक्टर 9 कम्युनिटी सेंटर में सुमित अपने भाई रोहित सोलंकी के साथ एक शादी समारोह में पहुंचा था. इसी दौरान 7 से 8 युवक वहां पर पहुंचे और सुमित के भाई रोहित को टेंट के पीछे ले जाकर मारपीट करने लगे. इसी दौरान सुमित अपने भाई रोहित को बचाने के लिए पहुंच जाता है. इस दौरान आरोपियों ने रोहित को छोड़ सुमित को पीटना शुरू कर (Youth beaten to death in Gurugram) दिया. और तब तक पीटते रहे जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया.

युवक को लाठी-डंडो और रॉड से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, 6 से ज्यादा युवकों के खिलाफ केस दर्ज

मृतक के भाई का आरोप है कि आरोपियों से पैसों के लेनदेन के चलते पहले भी कई बार झगड़े हो चुके हैं. इस बार आरोपी पूरी तैयारी के साथ उसे जान से मारने के लिए आए थे. हालांकि मुझे बचाने के चक्कर में मेरे भाई सुमित की जान चली गई.

वहीं पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर दीपक माथुर की माने तो मृतक के पूरे शरीर में कई चोटों के निशान हैं. पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया है कि आरोपियों ने लोहे की रॉड, लाठी-डंडों से मृतक को बेरहमी से पीटा जिससे थोड़ी ही देर में सुमित ने दम तोड़ दिया. हालांकि मृतक के मौत का कारण सर पर आई कई गहरी चोट बताई जा रही है. बहरहाल इस पूरे मामले में गुरुग्राम पुलिस ने नामजद आरोपियों के साथ अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : May 3, 2022, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details