गुरुग्रामः पुलवामा हमले के बाद से लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा साफ-साफ दिखाई दे रहा है. देश के अलग-अलग इलाके में इस कायराना हमले के खिलाफ पाकिस्तान के पुतले फुंके जा रहे हैं.
पुलवामा अटैक से देशवासियों में दौड़ी गुस्सा, जगह-जगह लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे - देशवासियों
कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से देशवासियों में गुस्से की लहर दौड़ रही है. हर कोई शहीद जवानों की शहादत का बदला चाहता है.
प्रदर्शन करते वकील
इसी कड़ी में गुरुग्राम में भी वकीलों ने एक दिन का वर्क सस्पेंड किया और पाकिस्तान का पुतला फुंका. इस दौरान वकीलों ने जिला अदालत से सचिवालय प्रदर्शन कर पाकिस्तान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए.
उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपते हुए वकीलों ने सरकार से इस आतंकवाद के खिलाफ इंट का जवाब पत्थर से देने की मांग भी की.