गुरुग्राम में बीते 24 घंटे में कोरोना के 14 नए मामले आए सामने - gurugram corona update
![गुरुग्राम में बीते 24 घंटे में कोरोना के 14 नए मामले आए सामने 14 new corona positive case found in gurugram](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7225751-961-7225751-1589646937393.jpg)
18:14 May 16
साइबर सिटी गुरुग्राम से शुक्रवार को 14 नए मामले सामने आए हैं. आज गुरुग्राम से 14 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...
गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम से बीते 24 घंटे में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं. अब गुरुग्राम में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 193 पहुंच गया है.
शुक्रवार को गुरुग्राम से 14 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. अब गुरुग्राम में कोरोना वायरस के 89 एक्टिव केस हैं. गुरुग्राम में भी तक 104 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं.
गौरतलब है कि शुक्रवार को हरियाणा से 36 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिनमें सोनीपत से 12 और गुरुग्राम-फरीदाबाद से 9-9 मरीज शामिल हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 854 हो गई है तो वहीं कोरोना एक्टिव केस 377 हो गए हैं. आज हरियाणा से 25 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं.