गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 45 रॉयल प्रेसिडेंसी सोसायटी (Gurugram Royal Presidency Society) में उस समय हड़कंप मच गया जब दोस्त से किताब लेने पहुंचे 12वीं क्लास के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दरअसल अर्श हसन साइबर सिटी के सेक्टर-45 में बनी रॉयल प्रेसिडेंसी सोसायटी में अपने दोस्त से किताब लेने के लिए आया था. मृतक के पिता ने कहा कि अर्श हसन का दोस्त चौथी मंजिल पर रहता है, जबकि अंश की मौत 8वीं मंजिल से गिरने के चलते बताई जा रही है.
मृतक के पिता अमीर हसन हरियाणा कांग्रेस के इंडस्ट्री सेल के उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा डीपीएस स्कूल का टॉपर था. हरियाणा स्टेट फुटबॉल टीम में उसका चयन हो चुका था. अगले साल वो यूरोप जाने वाला था फुटबॉल खेलने. अर्श जिस दोस्त से मिलने के लिए आया था, उसके परिवार वाले एक बार भी सोसायटी के गेट पर उनसे मिलने नहीं आए हैं. जिससे उन्हें अंश की हत्या किए जाने का शक हो रहा है. अंश 8वी मंजिल पर कैसे पहुंचा. उसे वहां कौन लेकर गया. ये सभी प्रश्न उनके दिमाग में घूम रहे हैं.