गुरुग्राम:हरियाणा के साइबर सिटी गुरुग्राम से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. गुरुग्राम सेक्टर 10 थाना क्षेत्र में एक मासूम का पहले अपहरण किया गया. उसके बाद कुकर्म किया गया और बाद में गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, गुरुग्राम पुलिस को बीती 26 फरवरी को एक व्यक्ति ने शिकायत दी.
परिजनों ने दर्ज करवाई शिकायत: शिकायत में उसने कहा कि उसका 10 साल का बेटा 20.02.2023 को शाम करीब 5.30 बजे घर से खेलने के लिए बाहर गया था. लेकिन वो वापस नहीं आया. शाम साढ़े 7 बजे शिकायतकर्ता के फोन पर एक कॉल आई और फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि लड़के को जिन्दा चाहते हो तो 2 लाख रुपये लेकर IMT चौक मानेसर आ जाओ.इस संबंध में धारा 364A व IPC के तहत थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने गहनता से जांच शुरू कर दी.
कूड़े के ढेर में मिला बच्चे का शव:मामले को गंभीरता से देखते हुए बच्चे की खोज के लिए कई टीमें गठित की गई.पुलिस थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम की टीम ने दिनांक 26/27.02.2023 की रात को IMT एरिया मानेसर, गुरुग्राम से एक युवक को काबू किया. पूछताछ में उसने बच्चे का अपहरण करके हत्या करने की वारदात कबूली. इसकी निशानदेही पर बच्चे का शव दिनांक 26/27.02.2023 की रात को IMT मानेसर के एरिया में कूड़े के एक ढेर से बरामद किया गया.
कुकर्म के बाद रेता मासूम का गला:आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की गई. आरोपी की पहचान प्रिंस उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी भी पहले मृतक बच्चे के पड़ोस में ही किराए पर रहता था और मृतक बच्चा व उसके परिवार वाले सब इसको जानते थे. जान-पहचान के कारण ही बच्चा इसके साथ आसानी से मोटरसाईकिल पर बैठने को राजी हो गया था. इसने बच्चे के साथ कुकर्म किया. जिसके बाद वारदात को छिपाने के लिए इसने बच्चे के माता पिता को व पुलिस को गुमराह करने के लिए 2 लाख रुपयों की मांग की. जिसके बाद बच्चे का चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. तथा शव को कूड़े में दबा दिया.
ये भी पढ़ें:घरवाले जबरन करवा रहे थे शादी, घर छोड़कर लखनऊ भागी हरियाणा की लड़की
आरोपी का रिमांड:आरोपी द्वारा बच्चे की हत्या करने के लिए प्रयोग किया गया चाकू आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल से बरामद किया गया और आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया गया है. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. बच्चे की इस हत्या और कुकर्म मामले ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. इस तरह के जघन्य अपराध कहीं ना कहीं संकीर्ण मानसिकता को दर्शाते हैं. ऐसे अपराधी समाज के लिए एक नासूर की तरह होते हैं. बच्चे की हत्या के बाद पूरा परिवार सदमे में है. आज बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं. लेकिन ऐसी घटनाएं ये भी साबित करती हैं, कि आज के समय में लोगों की इस मानसिकता के बीच बेटे भी सुरक्षित नहीं है. ये मानसिकता हमारे समाज को अपराध की ओर धकेल रही है.
ये भी पढ़ें:भिवानी में युवक की हत्या से मची सनसनी, ईंट मारकर आरोपी ने उतारा मौत के घाट