फतेहाबाद: बीती रात जवाहर चौक के पास शादी राम घी वाली गली में कुछ युवकों ने जमकर हंगामा किया. खबर है कि 6 युवक हथियार लेकर शादी राम घी वाली गली में घुस गए. जिसके बाद उन्होंने जमकर शोर मचाया. युवकों की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. जिसके बाद चार युवक मौके से फरार हो गए, जबकि दो को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद ग्रामीणों ने पकड़े गए दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा कि सभी युवक बाइक पर आए थे और बाइक को छोड़कर ही मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक ये युवक चोरी के इरादे से उनकी गली में घुसे थे, लेकिन उनको युवकों की गतिविधियों का पता चल गया, इसके बाद इन युवकों को काबू किया. इनके चार दोस्त फरार होने में कामयाब रहे.