फतेहाबाद: वीरवार की सुबह सिरसा रोड पर काली रंग की वरना कार में युवक का शव (youth Dead body found in car Fatehabad) मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर नागरिक अस्तपाल पहुंचाया. खबर मिली है कि युवक का मुंह काला पड़ चुका था और उसके हाथ पर इंजेक्शन लगाने जैसे काफी निशान थे. मौत के कारण क्या रहे, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है. जांच अधिकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजहों का खुलासा हो पाएगा.
जानकारी के अनुसार सिरसा रोड पर एक्सचेंज के बिलकुल सामने स्थित होटल के बाहर खड़ी एक कार में युवक मृत पड़ा मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो युवक की शिनाख्त अग्रवाल कॉलोनी (Agarwal Colony Fatehabad) निवासी करण सिहाग के रूप में हुई. युवक सीएमओ कार्यालय में बतौर कलर्क कार्यरत था. उसका पिता स्वास्थ्य विभाग में बतौर एलटी कार्यरत था. पिता की मौत के बाद युवक को यहां नौकरी मिली थी.