फतेहाबाद:जिले के गांव बोस्ती के रहने वाले एक युवक को भगवान शिव के बारे में अपशब्द बोलना महंगा पड़ गया. जिसके कारण अब वो सलाखों के पीछे पहुंच गया है. आरोपी पिंटू के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 295 ए के तहत एफआईआर दर्ज की और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया.
एक शख्स ने फेसबुक पर भगवान शिव के लिए लिखे अपशब्द, पुुलिस ने किया गिरफ्तार - कार्रवाई की मांग
फेसबुक पर भगवान शिव के लिए अपशब्द बातें लिखना एक युवक को भारी पड़ गया. बजरंग दल के लोगों ने फेसबुक पर की गई टिप्पणी के सबूत पुलिस को दिए. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
facebook
भगवान शिव के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल
मामले की शिकायत हिंदू संगठन बजरंग दल ने पुलिस को दी. बजरंग दल के सदस्य प्रवीण कुमार ने बताया कि हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ कुछ लोग लगातार अभद्र टिप्पणियां सोशल मीडिया पर कर रहे हैं.
इसी कड़ी में पिंटू नाम के एक शख्स ने भी भोलेनाथ के खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग किया. फेसबुक पर की गई टिप्पणी के सबूत बजरंग दल ने पुलिस को देकर पिंटू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.