फतेहाबाद: टोहाना में हिसार रोड स्थित टाउन पार्क में वन विभाग की फोरेस्टर भर्ती का परिणाम पांच साल से जारी नहीं किए जाने को लेकर युवाओं का विरोध देखने को मिला. इस दौरान युवाओं ने प्रदेश सरकार से वन विभाग की फोरेस्टर भर्ती का परिणाम जारी करने की गुहार लगाई.
भर्ती की तमाम प्रकिया में शामिल रहे युवाओं का कहना है कि वो लंबे समय से अपनी इस परेशानी को लेकर विभाग के चक्कर लगा रहे हैं. उन्हें आश्वासन तो मिलता है लेकिन अंतिम परिणाम आज तक घोषित नहीं किया गया है. युवाओं का कहना है कि इस भर्ती का विज्ञापन निकले लगभग पांच वर्ष हो चुका है, लेकिन आज तक परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं.