फतेहाबाद: बस स्टैंड के पीछे फतेहाबाद में युवक पर हमला (youth attacked in fatehabad) करने का मामला सामने आया है. यहां तेजधार हथियारों से युवक पर जानलेवा हमला किया गया. जिसमें युवक बुरी तरह घायल हो गया. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घायल युवक हलवाई का काम करता है. बताया जा रहा है कि युवक पर पीछे से घात लगाकर एक युवक ने तेजधार हथियारों से हमला किया और मौके से फरार हो गया.
जो युवक घायल हुआ उसका नाम संदीप बताया जा रहा है और वह हलवाई का काम करता है. जानकारी के अनुसार शहर के शास्त्री नगर निवासी 28 वर्षीय संदीप कुमार हलवाई का काम करता है. रविवार दोपहर को उसे काम के लिए अग्रोहा जाना था, इसलिए दोपहर 4 बजे वो अपने घर से पैदल ही बस स्टैंड की तरफ जा रहा था. इस दौरान संदीप का विजय नामक युवक से झगड़ा हो गया.