हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रविवार को कोर्ट खुला और आधी रात जेल के दरवाजे, ये है आंदोलन की ताकत: योगेंद्र यादव - yogendra yadav news

किसान नेता योगेंद्र यादव का कहना है कि आंदोलन की ताकत से सब कुछ हुआ है. बिना बॉन्ड के ही किसान नेताओं की आधी रात को रिहाई हुई है. यादव ने कहा कि आंदोलन में ताकत हो तो क्या नहीं हो सकता.

yogendra yadav
yogendra yadav

By

Published : Jun 7, 2021, 10:44 AM IST

फतेहाबाद: टोहाना में गिरफ्तार दो किसान नेताओं की रिहाई के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य योगेंद्र यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. योगेंद्र यादव ने कहा है कि अब ये स्पष्ट हो चुका है कि आंदोलन की ताकत कितनी होती है. उन्होंने कहा कि आंदोलन मजबूत हो तो रविवार के दिन भी कोर्ट खुल जाता है, आधी रात को जेल के दरवाजे खुल जाते हैं और बगैर बॉन्ड भरे रिहाई हो जाती है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें-देवेंद्र बबली-किसान बवाल: किसान नेता रवि आजाद और विकास सिन्सर को किया गया जेल से रिहा

योगेंद्र यादव ने इसी के साथ ये भी कहा कि अभी हमारा तीसरा साथी अभी भी जेल के अंदर है. हमें ध्यान है कि केस अभी भी वापस नहीं हुए हैं. तो इसका निपटारा करके आज इस पूरे मुद्दे पर रैली होगी. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि दो साथियों की रिहाई के लिए जो थानों के घेराव की कॉल दी थी वो अब वापस ले ली गई है.

ये भी पढे़ं-हरियाणा में आज नहीं होगा पुलिस थानों का घेराव, टोहाना में जारी रहेगा किसानों का धरना

योगेंद्र यादव ने कहा कि नजदीक के जिले वाले जितने भी किसान हैं वो टोहाना पहुंचे. टोहाना में 11 बजे रैली होगी और विरोध प्रदर्शन होगा, क्योंकि अभी हमारा एक साथी जेल के अंदर है. यादव ने कहा कि आगे की रणनीति 11 बजे के बाद ही बनाई जाएगी. हम ये नहीं भूले हैं कि केस वापस नहीं हुए हैं और हमारा एक साथी जेल के अंदर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details