हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में किसान कन्वेंशन में पहुंचीं पहलवान साक्षी मलिक, दिल्ली में होने वाली महिला महापंचायत को लेकर मांगा सहयोग - बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ करीब पिछले एक महीने से दिल्ली में जंतर-मंतर पर पहलवानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. वहीं, पहलवानों के समर्थन में अब 28 मई को दिल्ली में नए संसद भवन में महिला खाप पंचायत होने वाली है. इसमें सहयोग की अपील के लिए पहलवान साक्षी मलिक आज फतेहाबाद में किसान कन्वेंशन में पहुंचीं. इस दौरान सक्षी मलिक ने बृजभूषण शरण पर कई आरोप लगाए. (Sakshi Malik in Farmers Convention in Fatehabad)

Sakshi Malik in Farmers Convention in Fatehabad
फतेहाबाद में किसान कन्वेंशन में पहुंचीं पहलवान साक्षी मलिक

By

Published : May 24, 2023, 7:18 PM IST

Updated : May 24, 2023, 8:29 PM IST

फतेहाबाद में किसान कन्वेंशन में पहुंचीं साक्षी मलिक.

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में आज किसानों के द्वारा कन्वेंशन का आयोजन किया गया. इस कन्वेंशन में पहलवान साक्षी मलिक भी पहुंचीं. इश दौरान उन्होंने किसानों से अपने आंदोलन के लिए सहयोग मांगा. कन्वेंशन में महिलाओं ने भी काफी संख्या में भाग लिया और साक्षी मलिक ने सभी से अपील की है कि 28 मई को नए संसद भवन के सामने उनके द्वारा महिला महापंचायत की जाएगी. सभी किसान बहन-भाई उपस्थित होकर उनका साथ दें.

इसके बाद नारेबाजी करते हुए किसान संगठन के लोग फतेहाबाद के लघु सचिवालय पहुंचे और अपनी मांगों के साथ-साथ बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर फतेहाबाद की डीसी को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा. वहीं, मीडिया से रूबरू होते हुए साक्षी मलिक ने कहा कि 28 मई को वह नए संसद भवन के सामने महिला महापंचायत करने जा रही हैं और सहयोग की उम्मीद लेकर किसानों के बीच पहुंची हैं.

फतेहाबाद में किसान कन्वेंशन.

साक्षी मलिक ने कहा कि वह नार्को टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन उन्हें यह बात समझ नहीं आ रही कि पुलिस और सरकार इसमें देरी क्यों कर रही है. साक्षी मलिक ने कहा कि बृजभूषण सिंह के द्वारा लगातार उनके खिलाफ गलत बयानबाजी की जा रही है. कभी विनेश फोगाट को मंथरा की संज्ञा दे दी जाती है, तो कभी बृजभूषण सिंह के द्वारा उनके जीते गए मेडल को 15 रुपये का बता कर खिलाड़ियों की बेइज्जती की जाती है. साक्षी मलिक ने कहा कि हरियाणा सरकार के द्वारा भी उनका साथ नहीं दिया जा रहा और बेटियों की सुनवाई नहीं की जा रही.

फतेहाबाद में किसान कन्वेंशन में पहुंचीं पहलवान साक्षी मलिक.

वहीं, इस मौके पर मौजूद पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनदीप नथवान ने कहा कि आज साक्षी मलिक भी उनके बीच पहुंची थी. उन्होंने कहा कि 28 मई को उनका जत्था दिल्ली के लिए रवाना होगा और साक्षी का बढ़-चढ़कर साथ देगा. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी वालों से बेटी बचाने की जरूरत है. मनदीप नथवान ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा जो जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं अगर वह फतेहाबाद में आते हैं तो उनका डटकर विरोध भी किया जाएगा.

फतेहाबाद में किसान कन्वेंशन के दौरान भारी संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी तैनात.

ये भी पढ़ें:28 मई को दिल्ली में नए संसद भवन में होगी महिला खाप पंचायत, बृजभूषण के नार्को टेस्ट कराने की भी मांग

Last Updated : May 24, 2023, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details