फतेहाबाद:दिल्ली में धरने पर बैठे खिलाड़ियों के समर्थन में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान रविवार को फतेहाबाद में शहर की लाल बत्ती चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया. महिला कांग्रेस प्रभारी शिल्पा वर्मा सहित कांग्रेस के अन्य नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि खिलाड़ियों को इंसाफ नहीं मिलेगा तो लड़ते रहेंगे लड़ाई.
फतेहाबाद में रविवार को कांग्रेस ने धरना दे रहे खिलाड़ियों के समर्थन में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पीएम खिलाड़ियों की सुनवाई नहीं कर रहे. खिलाड़ियों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. महिला कांग्रेस प्रभारी ने बताया कि जिला स्तर पर खिलाड़ियों के समर्थन में सभी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि मोदी सरकार ने खिलाड़ियों की बात नहीं मानी तो जरूरत पड़ने पर हरियाणा के हर जिले और विधानसभा से दल जंतर मंतर रवाना होगा और खिलाड़ियों का समर्थन करेगा.
इसी कड़ी में भिवानी में भी प्रदर्शन किया जा रहा है. यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर खिलाड़ी जंतर मंतर पर लगभग 15 दिनों से धरना दे रहे हैं. मामले में विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ विपक्ष भी कुश्ती संघ अध्यक्ष को गिरफ्तार करने व खिलाड़ियों को न्याय देने की मांग कर रहा है. लेकिन गिरफ्तारी न होने पर सरकार को घेरा जा रहा है.