फतेहाबाद: हरियाणा में धान की खरीद शुरू होने से पहले अनाज मंडी में मजदूरों ने हड़ताल (Workers Strike In Haryana) कर दी. मजदूरों का कहना है कि हर बार सरकार उनकी मजदूरी को बढ़ाती है, लेकिन इस बार सरकार ने उनकी मजदूरी में 93 पैसे प्रति बैग की कटौती की है. जिसके विरोध में प्रदेश भर की 122 मंडियों में मजदूरों ने हड़ताल की. मजदूरों का कहना है कि सरकार ने पहले भी 6 रुपये प्रति बैग कम करने का फैसला कर चुकी थी. जब मजदूरों ने इसका विरोध किया तो सरकार ने ये फैसला वापस कर लिया.
मजदूरों का कहना है कि सरकार हर साल उनकी मजदूरी में इजाफा करती है. इस बार उनकी मजदूरी कम की गई है. इसी के चलते आज प्रदेश भर की 122 अनाज मंडियों में मजदूर हड़ताल पर हैं. मजदूरों ने फतेहाबाद की अनाज मंडी में धरना (Workers protested in Fatehabad grain market) दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मजदूर संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मजदूरी में बढ़ोतरी नहीं की तो वो मंडी का गेट बंद करके भूख हड़ताल पर बैठेंगे.