हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हटाए गए कर्मचारियों का धरना पांचवें दिन भी जारी, सीएमओ ने नहीं लिया ज्ञापन - सीएमओ

कर्मचारी नेता राजेश कुमार ने बताया कि वो अपनी मांगों को लेकर सीएमओ को ज्ञापन सौंपना चाह रहे थे. लेकिन उन्होंने ज्ञापन लेने से मना कर दिया जिसके बाद कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय के बाहर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

हटाए गए कर्मचारियों का धरना चौथे दिन भी जारी

By

Published : Jul 11, 2019, 5:39 PM IST

फतेहाबाद: फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल से नए ठेकेदार द्वारा हटाए गए 100 के करीब कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन पिछले 5 दिनों से लगातार जारी है. गुरुवार को कर्मचारी नौकरी की मांग को लेकर जब सीएमओ को ज्ञापन देने पहुंचे तो सीएमओ मनीष बंसल ने उनका ज्ञापन देने से मना कर दिया. जिसके बाद गुस्साए कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय का घेराव किया और उसके बाहर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.

क्लिक कर देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें-खबर का असरः माइनर में पहुंचा पानी तो किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

मीडिया से बातचीत करते हुए कर्मचारी नेता राजेश कुमार ने बताया कि वो अपनी मांगों को लेकर सीएमओ को ज्ञापन सौंपना चाह रहे थे. लेकिन उन्होंने ज्ञापन लेने से मना कर दिया. जिसके बाद कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय के बाहर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें-भिवानीः ग्राहकों के चालान कटे तो बिफर गए दुकानदार, बोले 'ऐसे तो कोई ग्राहक नहीं आएगा'

राजेश कुमार ने कहा कि डिप्टी सीएमओ गिरीश कुमार ने कर्मचारियों को बाहर निकलवाया गया है. राजेश कुमार ने कहा कि ठेकेदार नई भर्ती में पैसों का खेल कर रहा है. इसलिए पुराने कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकाल दिया गया जो कि चार-पांच सालों से लगातार नागरिक अस्पताल में काम कर रहे थे. राजेश कुमार ने कहा कि जब तक उन्हें नौकरी पर दोबारा नहीं रखा जाता, सीएमओ कार्यालय के बाहर उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details