फतेहाबाद:टोहाना के लघु सचिवालय पर शुक्रवार को भारी संख्या में मजदूर और किसानों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान किसान और मजदूरों ने एसडीएम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा. 9 अगस्त को सरकारी और गैरसरकारी कर्मचारी, मजदूर, किसानों की मांगों को लेकर प्रदेशभर में सत्याग्रह किया जाएगा.
प्रर्दशनकारी कौर सिंह ने बताया कि वो मजदूर, किसान और कच्चे कर्मचारियों की मांगों को लेकर प्रर्दशन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 9 अगस्त को प्रदेशभर में सत्याग्रह किया जाएगा. जिसको लेकर एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है.