हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: ईंट-भट्टे पर हुए हादसे में मजदूर की मौत - ईंट-भट्टे पर हुए हादसे में मजदूर की मौत

गांव सरवरपुर व गिल्लाखेड़ा के बीच आदर्श ईंट भट्ठे पर ट्रॉली में ईंटे भरने का काम चल रहा था. ट्रॉली में ईंटे भरते समय ईंटों का बड़ा ढेर अचानक गिर गया.

Worker died in a brick and kiln accident at fatehabad
ईंट-भट्टे पर हुए हादसे में मजदूर की मौत

By

Published : Jan 9, 2021, 10:29 AM IST

फतेहाबाद: जिले के गांव सरवरपुर के पास ईंट भट्ठे पर हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. इस हादसे में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल फतेहाबाद में भर्ती करवाया गया है.

घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गांव सरवरपुर व गिल्लाखेड़ा के बीच आदर्श ईंट भट्ठे पर ट्रॉली में ईंटे भरने का काम चल रहा था. ट्रॉली में ईंटे भरते समय ईंटों का बड़ा ढेर अचानक गिर गया.

इस घटना में ट्रॉली में ईंटे भरने वाले मजदूर राजस्थान के सीकर जिले के गांव गोविंदपुरा निवासी करीब 55 वर्षीय अर्जुन सिंह व राजस्थान के झुंझुनू जिले के गांव काकरिया निवासी करीब 47 वर्षीय लीलू राम ईंटों के नीचे दब गए.

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठे होकर बचाव कार्य शुरू किया. लोगों ने दोनों घायलों को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में लेकर गए. जहां पर घायल अर्जुन सिंह ने दम तोड़ दिया. घायल लीलू राम का नागरिक अस्पताल फतेहाबाद में उपचार चल रहा है. इस बारे में कार्यवाहक थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि सरवरपुर के भट्टे पर हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details